Monday, March 17, 2025
featuredलखनऊ

सड़क सुरक्षा अभियान आज से हेलमेट चेकिंग

SI News Today

लखनऊ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुक्रवार से दो सप्ताह का विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। दस अगस्त तक पूरे प्रदेश में चलने वाले अभियान में पहले दिन हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन के चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए सड़क सुरक्षा प्रबंध के लिए निर्देश दिए थे। इस पर तत्काल अमल करते हुए सरकारी प्रवक्ता ने देर शाम अभियान का कार्यक्रम जारी किया है, जिसके मुताबिक 28 जुलाई को हेलमेट न पहनने वालों पर कार्रवाई, 29 जुलाई को सीट बेल्ट न पहनने वालों की चेकिंग, 31 जुलाई को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई, दो अगस्त को हूटर, सायरन, प्रेशर हॉर्न और शीशों से काली फिल्म हटाने का अभियान, चार व पांच अगस्त को

निर्धारित गति सीमा से तेज वाहन चलाने वालों और मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। प्रवक्ता ने बताया कि आठ अगस्त को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों और नौ अगस्त को सीट बेल्ट न पहनने व दस अगस्त को हेलमेट न धारण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में यातायात व नागरिक पुलिस (शहरी और ग्रामीण क्षेत्र)दोनों द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

अवैध वसूली की गई तो कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायत दी है कि अभियान के दौरान यह विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी प्रकार अवैध वसूली न होने पाए। पुलिस वाले किसी के साथ दुव्र्यवहार न करें। यह भी ध्यान रखा जाए कि बुजुर्ग, महिला, दिव्यांगों व एंबुलेंस और रोगी को कोई असुविधा न होने पाए। इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि चेकिंग के फेर में कार्यालय और स्कूल जाने वालों को परेशानी न हो। ट्रैफिक जाम की स्थिति भी उत्पन्न न होने पाएं। चेकिंग करते समय कोई पक्षपात व भेदभाव न किया जाए। सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रुचि लेते हुए अभियान चलवाएं।

SI News Today

Leave a Reply