बिहार में नीतीश कुमार ने राजद और कांग्रेस के महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के समर्थन से गुरुवार को दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। शुक्रवार को विधानसभा में शक्ति परिक्षण में भी नीतीश सरकार को बहुमत हासिल हो गया। नीतीश कुमार के दोबारा बीजेपी के साथ जाने के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं के ऐसे भाषण और बयान खूब वायरल किये जा रहे हैं जिसमें वो नीतीश और लालू प्रसाद यादव पर हमला कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर बरस रहे हैं। इस वीडियो में पीएम मोदी बता रहे हैं कि लालू और नीतीश ने बिहार में कौन-कौन से घोटाले किये हैं।
दरअसल ये वीडियो साल 2015 का है। बिहार विधनसभा के चुनावों के मद्देनजर पीएम ने भाजपा के पक्ष में तब जनसभा का संबोधन किया था। अपने इस संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने नीतीश कुमार और लालू यादव द्वारा किये गए एक के बाद एक 33 घोटालों का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने तब लालू और नीतीश पर अलकतरा घोटाले से लेकर कंबल घोटाले तक और राशन-किरासन घोटाले से लेकर मनरेगा घोटाले तक के आरोप लगाए थे।
आपको बता दें कि बुधवार 26 जुलाई 2017 को शाम 6 बजे के करीब नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था। नीतीश ने ये कहते हुए महागठबंधन से किनारा कर लिया कि उनकी अंतर्आत्मा ने उन्हें इस सरकार से अलग होने की आवाज़ लगाई है। इस्तीफे के 16 घंटों में ही नीतीश दोबार बीजेपी के सपोर्ट से दोबारा प्रदेश सीएम बन गए। इससे पहले 2014 में नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो गए थे।