एक शख्स ने आरोप लगया है कि उसकी पत्नी के साथ डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत बाबा राम रहीम के नाज़ायज संबंध थे। इस सख्स ने कहा है कि होटल में बाबा उसे दूसरे कमरे में सुलाकर उसकी बीवी को अपने कमरे में अपने साथ सुला लेते थे। इस शख्स का नाम विश्वास गुप्ता है। विश्वास गुप्ता का दावा है कि उसकी पत्नी प्रियंका जिसका बाबा राम रहीम ने नाम बदलकर हनी प्रीत रख दिया था उसके साथ वो शारीरिक संबंध बनाते हैं।
आपको बता दें कि हनी प्रीत इंसा को राम रहीम अपनी मुंहबोली बेटी बताते आया है। दो साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में दोषा पाए जाने के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि राम रहीम की डेरा सच्चा सौदा की विरासत अब हनी प्रीत इंसा संभालेंगी। विश्वास गुप्ता हनी प्रीत इंसा का पति है। एक निजी टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में विश्वास गुप्ता ने बाबा राम रहीम पर उसकी पत्नी मतलब की अपनी मुंहबोली बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के सनसनीखेज आरोप लगाए थे।
विश्वास गुप्ता ने 2011 में इंडिया टीवी को बताया कि मई 2011 को एक रात जब वह डेरे में बाबा की गुफा की तरफ गए तो जो देखा उसने उनकी जिंदगी बदल कर रख दी। विश्वास ने बताया कि बाबा के कमरे का दरवाजा गलती से खुला रह गया था। उसने जब अंदर झांका तो देखा कि बाबा उसकी पत्नी और अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के साथ आपत्तिजनक अवस्था में थे।
विश्वास गुप्ता के अनुसार 14 फरवरी 1999 को फतेहाबाद की प्रियंका से खुद बाबा राम रहीम ने उसकी शादी कराई। विश्वास का कहना है कि अगर बाबा गुरमीत राम रहीम मेरी पत्नी हनीप्रीत को बेटी मानते हैं तो फिर मुझे दूर क्यों रखते हैं। जब होटलों में बाबा जाते हैं तो मुझे बगल वाले कमरे में भेज दिया जाता था, जबकि मेरी पत्नी रात में बाबा के साथ रहती थी। बाबा मुंहबोली बेटी को दामाद के साथ रहने से क्यों रोकते हैं?
विश्वास गुप्ता ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में मुकदमा ठोंक कर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के कब्जे से बीवी को मुक्त कराने की मांग भी की थी। जिस पर कोर्ट ने हरियाणा के डीजीपी को एक्शन का निर्देश दिया था।