Monday, December 16, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

दहेज न देने के चलते एक और विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदखुशी..

SI News Today

मथुरा: दहेज के लालचियों ने एक और विवाहिता की ली जान फांसी लगाकर हत्या कर दी। मामला मथुरा के थाना राया क्षेत्र के कोयल गांव का है । पीड़िता के परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी गीता की शादी 1 फरवरी 2017 को कोयल गांव निवासी गोविंद के साथ की थी शादी के बाद से ही गीता को उसके पति जेठ और जेठानी दहेज के लिए परेशान करने लगे कई बार उसके साथ मारपीट भी की और जेठानी ने उसका गला दबाने का एक बार प्रयास भी किया ।

इस दौरान गीता अक्सर अपने मायके में ही रहा करती थी। 12 सितंबर को गीता का पति गोविंद उसे मायके से ससुराल लाया था और और दो दिन बाद ही उन्होंने उसकी हत्या कर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मृतिका के पति गोविन्द और गोविन्द के भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

SI News Today

Leave a Reply