उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां के एक स्कूल प्रिंसिपल नशे ही हालत क्लासरूम में आ गए और छात्रों के साथे तस्वीरें खिंचवाने लगे। इस घटना का एक 35 सेकंड का वीडियो अपलोड किया है, जिसने स्कूल में छात्रों की सुरक्षा पर सवालियानिशान लगा दिया है। यह घटना बिलाहौर निवादा गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल की है। वीडियो में दिख रहा है कि पढ़ाने के दौरान प्रिसिंपल नशे की हालत में बच्चों के बीच बैठे हैं और बच्चे उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
प्रिंसिपल इतने नशे में थे कि उन्हें यह भी होश नहीं था कि उनकी वीडियो बनाई जा रही है। वीडियो में यह भी दिखता है कि कोई उनका सिर वीडियो बनाने के लिए ऊपर उठाता है और एक शख्स पीछे से कहता है-खींच ले। लेकिन फिर भी प्रिंसिपल में कोई शर्म या लिहाज नजर नहीं आता। इस वीडियो के सामने आते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया।