अखिलेश यादव ने श्वेत पत्र को सफेद झूठ का दस्तावेज बताते हुए योगी सरकार पर मंगलवार को जमकर निशाने साधे। उन्होंने योगी को दिन में खुली आंख से सपने देखने वाला मुख्यमंत्री बताया।
साथ ही छह वास्तविक विकास कार्य बताने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री छह ऐसे वास्तविक काम बताएं जो उनकी सरकार ने किए हों। उनकी सरकार वही काम कर रही है जो हमारे थे और अब उसका श्रेय खुद ले रहे हैं।’
उन्होंने कानून व्यवस्था से लेकर विकास व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार उनकी योजनाओं का उदघाटन कर वाहवाही लूटना चाहती हैं। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा, ‘उनको बनारस, गोरखपुर व कानपुर में मेट्रो ट्रेन चलने का इंतजार है।’
इसके अलावा उन्होंने किसान की कर्ज माफी को मजाक बताया और कहा कि सपा ने ओला वृष्टि का मुआवजा इससे अधिक दिया था।