किरंदुल में दो दिन पूर्व एक महिला शिक्षक से अश्लील हरकत कर गहने लूटने के मामले में पुलिस ने पड़ोस के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. आरोपी एनएमडीसी का कर्मचारी है और शराब व गांजे की लत ने उसे अपराधी बना दिया.
दो दिन पूर्व गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे शहर के डीएव्ही स्कूल की शिक्षक सुधा तिवारी खाना बना रहीं थीं. इसी दौरान आरोपी जोगानंद उनके घर में घुस आया और लाइट का मेन स्विच बंद कर दिया.
जिसके बाद आरोपी ने शिक्षिका को पीछे से पकड़कर अश्लील हरकतें शुरू कर दी. सुधा तिवारी ने इसका विरोध करते हुए आरोपी को पटक दिया. जिसके बाद आरोपी ने उनका गला दबा लिया और वह बेहोश हो गई.
उनके बेहोश होने के बाद आरोपी ने उनका हार व कंगन लूट लिए और फरार हो गया था. करीब आधे घंटे बाद उन्हें होश आया जिसके बाद पड़ोसियों ने उनको अस्पताल पहुंचाया. आज पुलिस ने आरोपी जोगानन्द को स्नीफर डॉग की मदद से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूट का माल भी बरामद कर लिया.
आरोपी जोगानन्द विश्वास एनएमडीसी के डाउन हिल 14 का कर्मचारी है उसने नशे की हालत में वारदात को अंजाम देने की बात भी कबूल कर ली है. लूटे हुए जेवर भी उसके घर से पुलिस ने जब्त कर लिए हैं.