Saturday, March 15, 2025
featuredजम्मू कश्मीर

आतंकी हमले में मारा गया जैश-ए-मोहम्‍मद का आतंकी खालिद…

SI News Today

जम्मू-कश्मीर से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। कश्मीर के बारामूला में आतंकियों और सिक्यूरिटी फॉर्सेस के बीच मुठभेड़ चल रही है। बारामूला के लाडूरा में चल रही इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी को सिक्यूरिटी फोर्सेस ने मार गिराया है। खबर के अनुसार मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी का नाम खालिद है जो कि इस आतंकी संगठन का ऑपरेशनल हेड है। बताया जा रहा है कि खालिद श्रीनगर हमले का मास्टरमाइंड था। फिलहाल अभी भी आतंकियों और सिक्यूरिटी फॉर्सेस के बीच मुठभेड़ जारी है और सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है।

इससे पहले सोमवार सुबह बडगाम जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद हो गए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि द्रुंग गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने रविवार मध्य रात्रि के बाद तुरंत ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

सूत्रों ने बताया, “घेराबंदी कड़ी किए जाने पर छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं, जिसमें सुबेदार राज कुमार घायल हो गए और गंभीर रूप से घायल होने के कारण बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।” रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि कहा कि आतंकवादियों ने सेना के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया और सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में जूनियर कमीशन अधिकारी शहीद हो गए।

SI News Today

Leave a Reply