पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा रिश्ता होता है जिसमें एक ऐसा धागा होता है जो बहुत नाजुक होता है। इस रिश्ते के साथ कई ओर रिश्ते भी जुड़े होते हैं। इसलिए इसमें सावधानी बरतना जरुरी हो जाता है। वहां एक दोस्त की तरह लड़ना-झगड़ना, प्रेम करना, बच्चे की तरह जिद्द करना सब इसी रिश्ते में समा जाते हैं। तो आम बात है कि कई बार यहां लड़ाई-झगड़ा हो जाना और रिश्तों में खटास आना आम बात है।
लेकिन ये आम बात तब आम नहीं रह जाती है जब इसमें दूरियां आने लग जाए। इस रिश्ते को कई
सावधानियां अपनानी होती हैं और ये पति-पत्नी की समझदारी पर ही निर्भर करता है कि वो किस हद तक जाकर अपने रिश्ते के लिए मेहनत कर पाते हैं। लेकिन जब सभी तरह की कोशिश कर ली जाए और किसी तरह की सफलता हासिल ना हो तो जरुरी होता है कुछ ऐसे उपाय अपनाना जो आपके रिश्तों को टूटने से बचा सकते हैं।
हमेशा ये बात ध्यान रखनी चाहिए कि कभी भी आज की लड़ाई को कल पर ना छोड़े आज की लड़ाई को आज ही खत्म करके सोएं जिससे नए दिन की शुरुआत नए बातों से हो पाए ना कि लड़ाई-झगड़े से| एक दूसरे को कमियों को ना गिनाते रहें, कमियां सबमें होती है पर महत्वपूर्ण बात ये है की आप उसे कैसे उस इंसान की कमी को खूबी बना कर कबूल करते हैं। जब भी मौका मिले हमेशा एक दूसरे की अच्छाइयों की तारीफ करें इससे दोनों में नजदीकियां बढ़ेंगी। लेकिन पार्टनर के साथ क्लेश बहुत ज्यादा रहता है तो सूर्योदय से पहले स्नान करके शिव जी के मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और मंत्र का जाप करने से रिश्तों में मजबूती आएगी।
ऊं नमः समभवाय च मयो भवाय च नमः।
शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।
अक्ष्यो नौ मधुसंकाशे अनीक नौ समंजनम् ।
अंतः कृणुष्व मां ह्रदि मन इन्नो सहासति । ।