नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शुक्रवार को अचानक ही #WomenBoycottTwitter ट्रेंड करने लगा और देखते ही देखते यह टॉप ट्रेंड में पहुंच गया. इतना ही नहीं अमेरिका से किए गए इस आह्वान पर विश्वभर की महिलाएं ट्विटर से लॉगआउट करने लग गईं. वास्तव में यह सब आज के दिन के लिए ट्विटर का बॉयकाट कर रही हैं. इसमें पुरुष भी साथ दे रहे हैं. भारत से भी इस अभियान को समर्थन मिल रहा है. यह सब अमेरिकी एक्ट्रेस रोज मैकगॉवन की अपील पर हो रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ कि मैकगॉवन को यह आह्वान करना पड़ा. तो आइए जानते हैं कारण…
वर्तमान दौर की बात करें तो लोग अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए सोशल प्लेटफॉर्म का बहुतायत में इस्तेमाल कर रहे हैं. वास्तव में यह उन लोगों के लिए एक शानदार माध्यम बन गया है, जो अपनी बात रखने में झिझकते हैं. यहां वह खुलकर अपनी बात रख पाते हैं. आप लोगों को इसमें अपनी निजी परेशानियां भी साझा करते हुए देख सकते हैं. ऐसा ही कुछ अमेरिकी एक्ट्रेस रोज मैकगॉवन ने किया.
मैकगॉवन ने ट्विटर पर एक पोस्ट डालते हुए एक निर्माता-निर्देशक पर रेप का आरोप लगा दिया. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इस पर ट्विटर ने एक्शन लेते हुए उनके एकाउंट को 12 घंटे के लिए बैन कर दिया. मैकगॉवन ने निर्माता-निर्देशक हार्वी वाइंसटाइन पर रेप का आरोप लगाया है. उनका कहना है, हार्वी ने उनके साथ 1997 में रेप किया था.
इसके विरोध में एक्ट्रेस मैकगॉवन ने शुक्रवार सुबह #StandWithWomen टैग के साथ अपील जारी कर दी. फिर क्या था थोड़ी ही देर में #WomenBoycottTwitter कैंपेन शुरू हो गया. दुनियाभर की महिलाओं ने ट्विटर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस कैंपेन के तहत आज के दिन यानी 13 अक्टूबर को दुनियाभर की महिलाएं एक दिन के लिए ट्विटर से से हट रही हैं.
रेगा झा ने लिखा, ‘@Twitter मैं अब 12 घंटे बाद मिलूंगी. आशा है कि वापस आने पर हमें बेहतर पॉलिसी और बेहतर ट्विटर मिलेगा’
@rosemcgowan और घृणा व उत्पीड़न की शिकार उन पीड़ितों के लिए कर रहे हैं, जिनका समर्थन
मैकगॉवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी डाला है जो ट्विटर की तरफ से उन्हें भेजे गए हैं. वास्तव में ट्विटर ने रोज से अपने ट्वीट हटाने के लिए कहा था. ट्विटर का कहना था कि मैकगॉवन के ट्वीट, ट्विटर की नीतियों के खिलाफ हैं.
मैकगॉवन के अभियान को बड़ा समर्थन मिल रहा है. इसमें आम लोगों के साथ ही सेलिब्रिटी भी शामिल हैं और एक-एक करके ट्विटर से 12 घंटे का विराम लेने की घोषणा कर रहे हैं.