Tuesday, January 14, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस क्लाउडिया ने एक्ट्रेस दिशा पाटनी का किया जिक्र…

SI News Today

बरेली: ‘बलमा ओ बलमा फेम’ और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस क्लाउडिया शनिवार को बरेली के रामपुर गार्डन में स्टूडियो 11 का उद्घाटन करने पहुंची थीं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा- ”कहां गिरा था झुमका, जरा खोज लीजिए।” बरेली में भरी है कूट-कूट कर एक्टिंग…

– क्लाउडिया ने बरेली के बारे में बात करते हुए ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी का भी जिक्र किया। बोलीं, दोनों को देखकर लगता है कि बरेली के युवाओं में अभिनय कूट-कूट कर भरा हुआ है।

– पिछले दिनों रिलीज हुई ‘बरेली की बर्फी’ का नाम क्लाउडिया की जुबान पर आ ही गया। उन्होंने कहा कि जब बरेली आए हैं तो बरेली की बर्फी खाए बिना तो नहीं जाएंगे।

– बरेली अच्छा है और लोग भी अच्छे हैं। आयोजकों ने बर्फी खिलाकर उनकी इच्छा भी पूरी कर दी। कार्यक्रम के दौरान डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह मौजूद रहे।

मॉडलिंग करियर
– 2006 में जर्मनी सुपरमॉडल गर्ल्स के ऑनलाइन पोल में क्लॉडिया टॉप पर रहीं। 2008 में वो ऑस्ट्रिया में ‘क्वीन शो’ के लिए सिलेक्ट हुईं। इस दौरान टूरिस्ट सीजन में उन्होंने कई प्रमोशनल फोटोशूट्स किए, मैगजीन और ऐड का चेहरा बनीं। इसके अलावा भी वो कई विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं।

क्लॉडिया का करियर
– 15 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू करने वाली क्लॉडिया ‘बिग बॉस सीजन 3’ में नजर आ चुकी हैं। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ में आइटम नंबर किया है। इसके अलावा वो जर्मन, इंग्लिश, इटालियन, बंगाली, पंजाबी और मलयालम फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

SI News Today

Leave a Reply