Saturday, September 21, 2024
featuredदुनिया

सीनियर बुश पर पांचवी बार लगा यौन शोषण का आरोप…

SI News Today

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश पर पांचवी बार महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगा है। उनके खिलाफ ताजा इल्जाम मेने सीनेट की पूर्व उम्मीदवार अमांडा स्टेपल्स ने लगाया है। 93 साल के पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ 4 अन्य महिलाओं ने इसी तरह के आरोप लगाए थे, जिसका उनके प्रवक्ता ने बचाव करते हुए कहा था कि सीनियर बुश ने इसके लिए माफी मांगी है और कहा है कि जो उन्होंने किया, उसके पीछे गलत इरादा नहीं था। रिपोर्ट के मुताबिक स्टेपल्स ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में पूर्व राष्ट्रपति के व्यवहार का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि जब वह साल 2006 में एक कैंपेन के सिलसिले में सीनियर बुश के केनेबंकपोर्ट स्थित घर गई थीं तो उन्होंने फोटो सेशन के दौरान उन्हें पीछे से पकड़ लिया था। साथ ही कहा था कि मैं वैसा राष्ट्रपति नहीं हूं।

रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री हेदर लिंड पहली शख्स थीं, जिन्होंने पूर्व राष्ट्रपति पर 2013 में एक टीवी शो के प्रमोशन के लिए किए गए फोटो शूट में व्हीलचेयर पर बैठे हुए ही गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट के मुताबिक लिंड ने कहा कि उन्होंने मुझसे हाथ नहीं मिलाया और व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे ही मुझे पीछे से गलत तरीके से छुआ था। इस दौरान उनकी पत्नी बारबरा साइड में ही खड़ी थीं। उन्होंने एक अश्लील जोक भी सुनाया था। इसके बाद से करीब 3 महिलाएं सीनियर बुश पर इसी तरह का आरोप लगा चुकी हैं, जिनमें एक्ट्रेस जोरडाना ग्रोलनिक, लेखिका क्रिस्टिना बेकर और पूर्व पत्रकार लिज एलेन शामिल हैं।

SI News Today

Leave a Reply