लखनऊ: राजधानी में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां फैजाबाद रोड मटियारी फ्लाईओवर के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। अस्पताल जा रही थी महिला
-गोरखपुर की रहेन वाली सुनीता न्यू भारती पुरम तिवारी गंज चिनहट में रहती हैं। उनके पति संजय कुमार बलरामपुर में कोतवाल के पद पर तैनात हैं।
-शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सुनीता संदीप (रिश्ते मे दामाद) के साथ बाइक से सहारा अस्पताल जा रही थीं। इलाज के लिए की मटियारी के पास एक डम्पर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी।
-जिससे सुनीता बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरी और डम्पर उनके ऊपर चढ़ गया। वहीं, संदीप दूसरी तरफ गिर गया लेकिन उन्हें ज्याद चोट नहीं आई।
मौके पर मौत
-हादसे में सुनीता की मौके पर ही मौत हो गयी। उनकी एक 12 साल की बच्ची और 8 साल का बेटा है।
पुलिस ने क्या कहा
-मौके पर पहुंचे चिनहट थाने के एसओ रविन्द्र राय ने कहा- “डम्पर और ड्राइवर दोनों को पकड़ लिया गया है। उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सुनीता के शव को लोहिया अस्पताल में भेज दिया गया और संदीप को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।”