बहराइच: लखनऊ-बहराइच हाईवे पर हादसा उस वक्त हो गया, जब ड्राइवर ट्रक को पीछे ( बैक) कर रहा था। उस दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही इनोवा गाड़ी ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जर्बदस्त थी कि इनोवा के आगे का हिस्सा पीछे के हिस्से से मिल गया। घटना के वक्त इनोवा में 6 लोग सवार थे, जिनकी हालत गंभीर है। पुलिस की मदद से उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो की हालत नाजुक है। लखनऊ के रहने वाले थे ये लोग
– लखनऊ के विभूतिखण्ड में रहने वाले अमर प्रताप सिंह का परिवार शुक्रवार को बहराइच अपने मित्र के घर इनोवा से जा रहे था । इनोवा में छह लोग सवार थे।
– उनकी इनोवा कार जैसे ही लखनऊ-बहराइच रोड पर नवोदय विद्यालय के पास पहुची, तभी वहां एक ड्राइवर अपने ट्रक बैक कर रहा था ।
– उसी वक्त लखनऊ से आ रही इनोवा कार ट्रक से टकरा गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इनोवा कार के अंदर फंसे लोगों को 25 मिनट में निकाला। वहीं, इस हादसे में दो लोगों की हालत नाजुक है।
राहगीरों से मिली थी हादसे की सूचना- पुलिस
– कोतवाल मधुप नरायण मिश्र ने कहा- “राहगीरों के जरिए सूचना मिली थी कि लखनऊ-बहराइच हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची,जिसके बाद उनकी मदद से बाहर निकाला गया। उसके बाद सभी घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।