Friday, December 13, 2024
featuredदिल्ली

अरुण जेटली का राहुल गाँधी पर वार, कहा ऐसा…

SI News Today

दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के वर्ल्ड बैंक की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की ”रैंकिंग फिक्स” होने के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि ”वर्ल्ड बैंक नहीं बल्कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव फिक्स हैं”. एक निजी चैनल में इंटरव्यू के दौरान अरुण जेटली से ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में भारत की रैंकिंग में सुधार को लेकर राहुल गांधी के आरोप पर सवाल किया गया था. जिसके जवाब में उन्होंने ये बात कही.

अरुण जेटली ने कहा, ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की रैंकिंग तय करने के लिए वर्ल्ड बैंक का अपना एक मैकेनिज्म है जो सालों साल से चलती आ रही है. इस प्रणाली में 10 बड़े मापदंड हैं जिनमें कई उप मापदंड हैं. इनके हिसाब से आप चुनिंदा सिस्टम का सर्वे करते हैं. हर देश के लिए वर्ल्ड बैंक इसी मैथड को फॉलो करता है.

रैंकिंग तय करने के लिए मुंबई और दिल्ली को सर्वे के लिए चुने जाने पर की गई आपत्ति पर भी वित्त मंत्री ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जब आप सर्वे करते हैं तो आप हर घर नहीं जाते बल्कि कुछ चुनिंदा घर ही जाते हैं. इसी तरह वर्ल्ड बैंक भी कुछ शहरों का ही चुनाव करता है.

जेटली ने आगे कहा, इस देश में सिर्फ एक ही चीज फिक्स है और वो है कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव, जिसमें सभी को इलेक्शन से पहले ही पता है कि इसके रिजल्ट क्या आने वाले हैं. वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग में धांधली नहीं होती, यहां तक कि हमें भी पता नहीं होता कि नतीजे क्या आने वाले हैं.

गौरतलब है कि, ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की रैंकिंग में भारत 30 पायदान सुधरकर 100वें स्थान पर पहुंच गया है. इस पर राहुल गांधी ने कई ट्वीट कर वित्त मंत्री पर निशाना साधा और कहा कि वह लोग कारोबार सुगमता की सच्चाई जानते हैं. एक सर्वे रैंकिंग में सुधार डॉक्टर जेटली को खुश रखने का अच्छा विचार है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुण जेटली ने भी ट्वीट कर लिखा था, यूपीए और एनडीए के बीच अंतर ये है कि भ्रष्टाचार में सुगमता को, कारोबार में सुगमता से बदल दिया गया है.

SI News Today

Leave a Reply