लखनऊ: कोहरे की दस्तक के साथ ही सड़कें भी खून से लथपथ होने लगी हैं। बुधवार को प्रदेश में हुए विभिन्न हादसों में 17 की जान चली गई। सबसे अधिक कहर यमुना एक्सप्रेस वे और आगरा मंडल पर बरसा, यहां हादसों में छह की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए।
वहीं मुजफ्फरनगर में खतौली के समीप नेशनल हाईवे पर कई वाहन आपस में भिड़ गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। अलीगढ़ में भी दो लोगों की मौत हो गई। वहीं अवध क्षेत्र में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पूरे प्रदेश में ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा।
यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह स्मॉग की धुंध में कैंटर, ट्रक, बस और कारों समेत दो दर्जन वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक विदेशी जोड़े सहित एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। एक्सप्रेस वे पर दिनभर यातायात बाधित रहा।
गोवर्धन मार्ग पर बाइक सवार की मृत्यु हो गई। एटा में ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। अवागढ़ में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। जैथरा क्षेत्र में एक कैंटर और तीन बसें टकरा गईं। इनमें दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। आगरा के दक्षिणी बाइपास पर दो ट्रकों की टक्कर की आमने-सामने टक्कर में दोनों चालकों की मृत्यु हो गई।
मेरठ में भी कोहरे और धुंध का कहर जारी रहा। मुजफ्फरनगर में खतौली के समीप नेशनल हाईवे पर कई वाहन आपस में भिड़ गए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। कई जख्मी हो गए। शामली में चार लोग गंभीर घायल हो गए। अलीगढ़ में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर हुए हादसों में केंटर के क्लीनर खुरेजी प्रीत विहार (दिल्ली) निवासी फैजान की मौत हो गई। दो घायल हो गए। खेरेश्वर चौराहे पर एक युवक के शव के ऊपर से कई वाहन गुजरते चले गए। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
वहीं अमरोहा में हाईवे पर वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। वाहन शव को ढाई घंटे तक रौंदते रहे। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बदायूं-आगरा हाईवे पर ट्रक की टक्कर से छात्र की मौत हो गई। दूसरी घटना उसावां क्षेत्र में हुई है। जहां तेज रफ्तार में रोडवेज की दो बसों में टक्कर हो गई जिसमें चालक, परिचालक समेत आठ लोग घायल हो गए। शाहजहांपुर में मिश्रीपुर गांव के सामने हादसे में युवक की मौत हो गई।
इलाहाबाद के लालगोपालगंज में मैजिक और ट्रक की टक्कर में छह लोग घायल हो गए। सीतापुर के सिधौली क्षेत्र में हाईवे पर बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई और उसका पति व बहन जख्मी हो गई। तालगांव क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से छात्र की मौत हो गई। हरगांव में लहरपुर मार्ग पर रोडवेज बस व डीसीएम में भिड़ंत हो गई।
हादसे में बस पर सवार करीब 40 लोग बाल-बाल बच गए, जबकि चालक चोटिल हो गया। पिसावां क्षेत्र बाइक सवार युवक व उसकी मां जख्मी हो गई। बहराइच में सीतापुर मार्ग पर कोहरे के चलते तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। बहराइच-नानपारा हाईवे पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
स्मॉग ने ट्रेनों की रफ्तार रोकी
स्मॉग के चलते इलाहाबाद में ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा। नई दिल्ली से आने वाली प्रयागराज, रेवांचल, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें घंटों लेट रहीं। गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार पहले से ही पटरी से उतरी हुई है। गाडिय़ां निरस्त हो जा रही हैं। नौ नवंबर को 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बुधवार को ही दर्जन भर ट्रेनें विलंब से चल रहीं थी। गोरखधाम और वैशाली भी लेट से गोरखपुर पहुंचीं।
लेट चलीं कुछ ट्रेनें
15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 27 घंटे।
11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 12 घंटे।
04404 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल छह घंटे।
15006 देहरादून एक्सप्रेस 10 घंटे।
15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस सात घंटे।
14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस आठ घंटे।
14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 11 घंटे।