लखनऊ: मंगलवार को चिनहट कोतवाली के पास एक चौकीदार की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चौकीदार देर रात मच्छरदानी में सो रहा था। सुबह जब उसका बेटा रिक्शा लेकर वापस आया तो नीचे खून गिरा हुआ था। बेटे ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाराबंकी के रहने वाला था मृतक
-चिनहट थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार राय ने बताया- “बाराबंकी के सआदतगंज में रहने वाला मोहम्मद सईद (65) सयुंक्त परिवार के साथ चिनहट के मटियारी इलाके में किराये के मकान में रहता था।
-परिवार में पत्नी समेत 6 बच्चे हैं, मृतक के बड़े बेटे अनस ने पुलिस को बताया कि पिता मस्जिद में नामाज पढ़ाने के साथ बच्चों को घरों में जाकर अरबी की शिक्षा देते थे।
-इसके अलावा कोतवाली से करीब 100 कदम की दूरी पर वह क्षेत्रीय युवक आसिफ की दुकान में चौकीदारी का काम भी करते थे। रोजाना की तरह मंगलवार की रात्रि वह ड्यूटी पर गए और बुधवार की देर सुबह होने तक वापस नहीं आये तो हालचाल लेने के लिए वह दुकान पहुंचा।
शरीर पर थे चाकू के निशान
-स्थानीय लोगों ने बताया- “दुकान के बाहर चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सो रहे पिता को जगाने के पहुंचे बेटे अनस ने देखा कि उनके पिता की हत्या कर दी गई है।
-पेट में घाव और शरीर पर चोटों के निशान मिलने पर घरवालों ने हत्या का आरोप लगा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने क्या कहा
– एसपी नार्थ अनुराग वत्स ने बताया कि पेट में चाकू से गोदे व गोली लगने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का सही खुलासा होगा, मामले की तहकीकात की जा रही है।
परिजनों ने किया हंगामा
-इस घटना से गुस्साएं परिजनों ने सड़क पर जाम कर लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजन पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे थए। वहीं, पुलिस के आश्वासन पर एक घंटे बाद परिजन शांत हुए।