Thursday, December 12, 2024
featured

सुनीता राजवर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भेजा 2 करोड़ का नोटिस…

SI News Today

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी विवादों में बने हुए हैं। फिल्म इंडस्ट्री के वो एक्टर जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए सुर्खियां बटोरते हैं, वो किताब में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े तथ्यों को प्रकाशित करके विरोध का सामना कर रहे हैं। अपनी बायोग्राफी- एन ऑर्डिनरी लाइफ में नवाज ने सुनीता राजवर और निहारिका सिंह के साथ अपने प्यार और ब्रेकअप के बारे में बताया था। दोनों ही एक्ट्रेस ने किक स्टार के दावों को खारिज कर दिया था। जिसके बाद मामला बढ़ता देख एक्टर ने अपनी किताब वापस ले ली थी।

मगर ऐसा लगता है कि नवाज की माफी सुनीता के लिए पर्याप्त नहीं है। इसी वजह से उन्होंने एक्टर को अपनी छवि खराब करने के लिए 2 करोड़ रुपए का कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस एक्टर को 4 नवंबर 2017 को भेजा गया था। जिसमें थिएटर और टीवी स्टार सुनीता ने सिद्दीकी से मानसिक पीड़ा पहुंचाने और छवि खराब करने का मुआवजा मांगा है।

सात पेज के कानूनी नोटिस में नवाजुद्दीन के साथ ही किताब की सह-लेखक ऋतुपर्णा चैटर्जी, प्रकाशक संजीव गुप्ता और अरुण पुरी को भी नोटिस भेजा गया है। एशियन ऐज में छपी रिपोर्ट के अनुसार नोटिस में कहा गया है- सिद्दीकी का दावा कि सुनीता ने उन्हें इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि वो सफल नहीं थे, यह कुछ नहीं केवल उनकी कल्पना है।

सुनीता से पहले मिस लवली में नवाज की को-स्टार रहीं निहारिका सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि वो स्वीकार करती हैं कि वो एक्टर के साथ रिलेशनशिप में थीं। लेकिन किताब में लिखी बहुत सी बातें झूठी हैं। उन्होंने एक्टर पर अपनी किताब बेचने के लिए किसी महिला की छवि को खराब करने का आरोप लगाया था।

SI News Today

Leave a Reply