बिहार में सड़क दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रहा है रोजाना कोई न कोई सड़क दुर्घटना होता ही रहता है. इन दुर्घटनाओं के पीछे सबसे बड़ा कारण ओवरलोडिंग और बेलगाम रफ़्तार से गाड़ी चलाना होता है. ठण्ड का मौसम दस्तक देते ही अचानक सड़क दुर्घटनाओं में तेजी आई है.
आज सुबह-सुबह सूबे के गोपालगंज में एक परिवार के लिए मौत की सुबह साबित हो गई. इस परिवार के तीन भाइयों को सड़क दुर्घटना का शिकार होना पड़ा है. सड़क पर एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार तीन भाइयों को रौंद डाला है. इस घटना में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक देर रात तीन भाई अपनी पैशन प्रो बाइक से सिवान के तरवारा जा रहे थे लेकिन जैसे ही गोपालगंज के माधोपुर स्थित मथुरापुर पहुंचे की ट्रक ने तीनों भाइयों को रौंद डाला. तीसरे भाई को इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया है. जिस ट्रक से दुर्घटना हुई है वह ट्रक ओवरलोडिंग था और मौके से ड्राईवर ने ट्रक को वहां से भगा ले गया. इस घटना के बाद पुरे परिवार में कोहराम मच गया है.