लखनऊ: राजधानी में देर रात मंगलवार को भुइयां देवी मंदिर के पास एक महिला ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। महिला ने खुद को मिसेज अंबानी बताया और कहा, ”मैं पुलिस कमिश्नर जमशेदपुर की पोती हूं। शादी में मेकअप करवाकर लोगों ने पैसे नहीं दिए।” पुलिस ने दिए 600 रूपए…
– बहियां देवी मंदिर में एक शादी समारोह में स्मृति आनंद (36) नाम की महिला ने खूब तमाशा किया। महिला शराब के नशे में पूरी तरह से डूबी थी। मौके पर उसने पुलिस को भी गाली दी। आदिल नगर की रहने वाली इस महिला का तलाक हो चुका है। वहीं इसके पिता सरकारी पद से रिटायर हैं।
– महिला आरोप लगा रही थी कि वह एक शादी में दुल्हन को सजाने के लिए बुलाया गया था। दुल्हन का मेकअप करके वह 1600 रूपए मांग रही थी। जिसके लिए वह हंगामा कर रही थी।
– मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सुजीत उपाध्याय ने महिला को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन महिला ने कहा, ”लखनऊ पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। मुझे 600 रूपए चाहिए।”
– मामले को शांत करने के लिए सुजीत महिला को 600 रूपए भी दिए। उन्होंने कहा, ”ये महिला पिछले 3 घंटे से बवाल काट रही है। बड़ी मुश्किल से इसको काबू में कर के इसके घर पहुंचाया गया है।”