Wednesday, January 15, 2025
featuredबिहार

शराबी बीच रोड पर ही बैठकर पिने लगा शराब.. जानिए

SI News Today

एक तरफ जहाँ बिहार के मुखिया शराबबंदी को लगातार शाख्ती से लागू करने के लिये प्रयासरत हैं. वहीँ, लोग खुलकर इसकी धज्जियां उड़ा रहे है. देखा जाय तो सभी जिले में शराब उपलब्ध हो जाती है. हाल के दिनों में तो शराब के कारण कई जिंदगी भी मौत के घाट उतार दी गयी हैं. ताजा मामला है भागलपुर से सटे मुंगेर जिले की

मुंगेर जिला से नीरज कुमार साह नाम के फेसबुक यूजर ने एक वीडियो अपलोड कियाहै. जिसमे एक व्यक्ति सड़क पर बैठ कर दिनदहाड़े खुलेआम शराब पी रहा है. जिसे ना पुलिस का खौफ है ना गिरफ्तार होने का डर. बस क्या मगन से शराब का आनंद ले रहा है. ये वीडियो नीरज के आईडी से अभी कुछ देर पहले लिया गया है. इसे क्या कहा जाय, कैसे ये शख्स खुलेआम शराब पी रहा है. वो भी रोड के बीचोबीच जहाँ लोग आ जा रहे है.

 

SI News Today

Leave a Reply