Sunday, December 15, 2024
featured

इस एक्टर ने किए 300 से ज्यादा KISS, तोड़ा इमरान हाशमी का रिकॉर्ड…

SI News Today

बॉलीवुड फिल्मों में किस सीन्स की जब भी बात होती है तो सबसे पहला नाम इमरान हाशमी का याद आता है। इमरान हाशमी ने फिल्मों कई बार बोल्ड और किस सीन्स किए हैं। शायद इसी वजह से उन्हें बॉलीवुड का सीरियस किसर भी कहा जाता है। इमरान हाशमी एक फिल्म में करीब 17 किस सीन्स दे चुके हैं। लेकिन उन्हें टक्कर दी थी सुशांत सिंह राजपूत ने। सुशांत ने फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में करीब 27 किस सीन्स दिए थे। आज हम आपको ऐसे स्टार के बारे में बता रहे हैं जिसने किस के मामले में इन दोनों स्टार्स को काफी पीछे छोड़ दिया है और एक फिल्म में 304 किस सीन्स दिए हैं।

बॉलीवुड फिल्मों में किस सीन्स आम बात है लेकिन एक फिल्म में कितने किस सीन्स दिए जाते हैं यह अलग बात है। एक फिल्म में इमरान हाशमी 17 और सुशांत सिंह राजपूत 27 किस सीन्स कर काफी सुर्खियों में आए थे। लेकिन आज हम उस एक्टर के बारे में बता रहे हैं जिसने एक ही फिल्म में 304 किस सीन्स देकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म एक्टर अरविंद अकेला कल्लू की।

भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला ने अपनी फिल्‍म ‘रब्‍बा इश्‍क ना होवे’ में फिल्‍म की एक्ट्रेस ऋ‍तु सिंह को 304 बार किस किया है। फिल्म 17 नवंबर को रिलीज हो चुकी है।

बता दें कि इस फिल्म में कल्लू कई भूमिकाओं में नजर आए हैं। जहां वह शुरुआत में एक ब्रह्मचारी लड़के का रोल निभा रहे थे, जो लड़कियों से दूर भागता है। वही फिल्म में एक्ट्रेस ऋति सिंह की एंट्री होने के बाद वह उनसे प्यार करने लगते हैं। फिल्म में आगे कल्लू प्याप में इतना डूब जाते हैं कि खुद पर काबू नहीं रख पाते और किसिंग का नया रिकॉर्ड बन जाता है।

वहीं इस भोजपुरी की समीक्षा करते हुए समीक्षों का मानना है कि भोजपुरी सिनेमा में अब तक किसी भी फिल्म में इतने ज्यादा किसिंग सीन्स नहीं किए गए थे। साथ ही समीक्षकों ने कहा कि भले ही फिल्म में 300 से ज्यादा किसिंग सीन्स फिल्माए गए हैं लेकिन ये बिल्कुल भी वलगर नहीं लग रहा है।

SI News Today

Leave a Reply