Sunday, December 22, 2024
featured

बेटी आराध्या की पार्टी में पापा अभिषेक और शाहरुख भी बने बच्चे…

SI News Today

दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन की पोती और अभिषेक और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या 16 नवंबर को 6 साल की हो गई, लेकिन उनके जन्मदिन की पार्टी शनिवार को आयोजित की गई. इस पार्टी में कई सितारें अपने बच्चों के साथ शामिल हुए. यहां शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ पहुंचे. वहीं शिल्पा शेट्टी भी अपने बेटे के साथ इस पार्टी में शामिल हुई. शिल्पा ने इस पार्टी की एक वीडियो शेयर की है.

इस वीडियो में अभिषेक बच्चन, बंटी वालिया और शाहरुख खान बच्चों वाला झूला झूलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अभिषेक और बंटी अलग-अलग बैठे दिख रहे हैं तो वहीं शाहरुख अपने नन्हे बेटे अबराम के साथ झूला झूल रहे हैं. यहां देखें वीडियो

अपनी बर्थडे पार्टी में आराध्या पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं. इस ड्रेस में आराध्या बेहद प्यारी लग रही थी. वहीं ऐश्वर्या पार्टी में क्रीम कलर के गाउन में दिखाई दीं.

आराध्या की इस पार्टी की इस वीडियो और कुछ तस्वीरों को देख कर लगता है कि यहां सारे स्टार्स ने काफी एन्जॉय किया.

शाहरुख खान के अलावा इस पार्टी में आमिर खान, तारा शर्मा, सोनाली बेंद्रे और फराह खान भी अपने बच्चों के साथ शामिल हुईं थी.

SI News Today

Leave a Reply