भागलपुर; अभी अभी भागलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. सुबह सुबह करीब 5 बजे के आसपास भागलपुर के नौगछिया थाना अंतर्गत गोपालपुर एनएच पर जबरदस्त दर्घटना घटी है. यहाँ ट्रक एवम बोलेरो की टक्कर हुई जिसमें बोलरो सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी और पांच लोग जख़्मी हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नौगछिया सदर अस्पताल पहुँचाया गया है. हुआ यूं कि सुबह कटिहार की तरफ से तेज गति से ट्रक आ रही थी और बोलेरो सवार नौगछिया से पूर्णिया की ओर जा रहे थे, कि तभी गोपालपुर एनएच पर ये भीषण हादसा हुआ
बताया जा रहा है कि हल्के अंधेरे और तेज रफ्तार के कारण ये हादसा घटित हुआ. मृतक सभी एक ही गांव बिहपुर नगरपारा के हैं मृतक का नाम गौरव शर्मा, विकास शर्मा और संतोष शर्मा हैं. खबर मिलते ही नौगछिया पुलिस भी मौके पर पहुचीं ओर स्थिति देखा मृतक की लाश को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. ट्रक चालक भी जख्मी है वो भी अस्पताल में है. कुछ देर के लिए यातायात भी वाधित हुई पर खबर लिखे जाने तक यातायात चालू हो गया है.