Sunday, December 15, 2024
featured

शादी से पहले भुवनेश्वर कुमार से शिखर धवन ने पूछे मजेदार सवाल, जानिए…

SI News Today

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की शादी 23 नवंबर को होगी। लेकिन उससे पहले ओपनर शिखर धवन ने भुवनेश्वर से बात की। इसका एक वीडियो उन्होंने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। धवन से बातचीत में भुवी ने मजेदार तरीके से जवाब दिए। भुवी की शादी की तारीख भूलते हुए वीडियो में धवन कहते हैं, ”कल हमारा एक शेर जोरू का गुलाम बन जाएगा। वह मेरे सामने ही बैठा है। उसी से पूछते हैं, उसे कैसा लग रहा है।” पानी पी रहे भुवी से शिखर पूछते हैं कि कैसी फीलिंग आ रही है, कल शादी है? शिखर की गलती सुधारते हुए भुवी बताते हैं कि शादी 23 तारीख को है। इसके बाद धवन माफी मांगते हुए पूछते हैं कि क्या तैयारी है शादी की? जवाब में भुवी ने कहा, ”तैयारी तो कुछ भी नहीं है, जो किया घरवालों ने किया। फिलहाल मुझे कोई फीलिंग नहीं आ रही है, क्योंकि मैच में बिजी थे। वापस जाकर ही कोई फीलिंग आएगी।” भुवी ने आगे कहा, ” मैंने जो इन लोगों से एक्सपीरियंस लिया, वो है कि बहुत मजा आता है”। इस पर आगे धवन ने भुवी से कहा कि मुझे एेसा लगता है कि तू अभी से जोरू का गुलाम बना हुआ है, तो तेरा क्या कहना है उस चीज पर? जवाब में भुवी ने कहा, ”मुझे एेसा नहीं लगता, इसे शायद प्यार कहते हैं”।

गौरतलब है कि भुवनेश्वर और नुपुर नागर की शादी मेरठ के होटल में 23 नवंबर को होगी, जबकि 26 नवंबर को बुलंदशहर और 30 नवंबर को दिल्ली में रिसेप्शन दिया जाएगा। नुपुर पेशे से इंजीनियर हैं और नोएडा में कार्यरत हैं। मेरठ के गंगानगर में रहने वाली नुपुर यूं तो भुवनेश्वर कुमार की पड़ोसी हैं मगर उनकी शुरुआती शिक्षा देहरादून में हुई। इसके बाद नुपुर ने मेरठ से 12वीं तथा नोएडा से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। दोनों के पिता पुलिस में दरोगा पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

SI News Today

Leave a Reply