Friday, September 20, 2024
featuredउत्तर प्रदेशगोण्डा

गन्ना किसानों को चूना लगाती बजाज हिन्दुस्तान चीनी मिल पर कार्यवाही की मांग

SI News Today

ब्युरो S.I.न्यूज़ टुडे-(पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह):गोण्डा जिले में चीनी मिलों और गन्ना माफियाओं द्वारा किसानों का शोषण पिछले कई वर्षों से होता आया है। गन्ने की फसल तैयार होते ही चीनी मिल के दलाल जिले भर में सक्रिय हो जाते हैं।एक तरफ जहां गन्ने की खेती करके किसान मात्र लागत मूल्य ही मुश्किल से निकाल पाता है वहीं दूसरी तरफ चीनी मिल और उसके दलालोँ द्वारा घटतौली करके करोड़ों की मलाई काटी जाती है। चीनी मिलों द्वारा की जा रही घटतौली के संबंध में कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर उन पर कार्यवाही करने की माँग की है। भाजपा सासंद का आरोप है जिले में बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल प्रमुखता से घटतौली का काम करती है। भाजपा सांसद के अनुसार बजाज हिन्दुस्तान कुंदुरुखी चीनी मिल द्वारा करीब 15 से 20 प्रतिशत की घटतौली करके प्रतिवर्ष किसानों को करोड़ों का चुना लगाया जा रहा है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि पूर्व में भी बजाज हिन्दुस्तान कुंदुरुखी चीनी मिल पर घटतौली के संबंध में गोण्डा जिले के मोतीगंज थाने में मुकदमा अपराध संख्या 13/2014 अंतर्गत धारा 419,420 भारतीय दण्ड संहिता 22 गन्ना अधिनियम,मुकदमा अपराध संख्या 76/2014 अंतर्गत धारा 420,417,418 भारतीय दण्ड संहिता,3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, मुकदमा अपराध संख्या 28/2016 अंतर्गत धारा 418,419,420 , 120 बी भारतीय दण्ड संहिता व आवश्यक वस्तु अधिनियम दर्ज होने के बावजूद भी चीनी मिलों में किसी प्रकार का कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। भाजपा सांसद द्वारा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से इस वर्ष किसानों के हित के लिए बेईमान चीनी मिलों और गन्ना माफ़ियाओं पर कार्यवाही हेतु मांग की गई है। अब देखने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी इस घटतौली को रोकने के लिए क्या प्रावधान करते हैं।

SI News Today

Leave a Reply