दिल्ली: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में 13 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार की दोपहर यह लिस्ट जारी की. इसमें केवल एक महिला उम्मीदवार को जगह मिली है. पार्टी द्वारा जारी की गई सूची इस तरह है-
धानेरा से मावजीभाई देसाई
वडगाम से विजयभाई हरखाभाई चक्रवती
पाटण ने रणछोड़भाई रबारी
उंझा से नारायणभाई एल. पटेल
कडी से करशनभाई पुंजाभाई सोलंकी
विजापुर से रमणभाई पटेल
इडर से हितेशभाई कनोडिया
दहेगाम से बलराज सिंह कल्याण सिंह चौहाण
माणसा से अमितभाई चौधरी
ठक्करबापानगर से वल्लभभाई जी काकडिया
धंधुका से कालुभाई डाभी
नडीयाद से पंकजभाई देसाई
कालोल से सुमनबेन प्रवीणसिंह चौहाण
ट्विटर पर छबि देखेंट्विटर पर छबि देखें
17 नवंबर को भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 70 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. पार्टी ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को राजकोट पश्चिम से प्रत्याशी बनाया, जबकि उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल को महेसाणा से टिकट दिया गया है, जबकि राज्य में पार्टी के प्रमुख जीतूभाई वघानी को भावनगर पश्चिम से अपना प्रत्याशी बनाया गया है.