दिल्ली: अभिनेत्री-निर्माता जेनेलिया डिसूजा ने शनिवार को अपने बेटे रियान के तीसरे जन्मदिन पर बधाई संदेश साझा किया. अभिनेत्री ने कहा कि उनके बेटे ने उन्हें मौजूदा लम्हे में जीना सिखाया है. जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की और उसे अपनी लत बताया.
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “मेरी लत को जन्मदिन की बधाई. रियान, आप बहुत छोटे हो लेकिन आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. आपने मुझे इस पल में जीना सिखाया, बिना किसी शर्त के प्यार करना सिखाया और हर हाल में ढलना सिखाया.” उन्होंने कहा, “तुम मेरी दुनिया हो और मैं दिल की गहराइयों से तुम्हें प्यार करती हूं.”
जेनेलिया ने फरवरी 2012 में अभिनेता रितेश देशमुख से शादी की थी. दोनों के पहले बेटे का नाम रियान है. वर्ष 2014 में उसका जन्म हुआ. उनके दूसरे बेटे का जन्म वर्ष 2016 में हुआ.