Monday, December 23, 2024
featuredदेश

अंजना ओम कश्यप ने ट्वीट की मोदी की फोटो, लिखा ऐसा…

SI News Today

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत की चर्चा हर तरफ हो रही है। टीवी न्यूज़ चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह बीजेपी की जीत की बात ही हो रही है। इस जीत पर टीवी पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलग ही अंदाज में बधाई दी है। राज्य के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली जीत के बाद अंजना ने पीएम मोदी की एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए उन्हें बधाई दी।

पत्रकार ने जो तस्वीर डाली है उसमें प्रधानमंत्री चाय पीते दिख रहे हैं। इसके साथ ही कश्यप ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘अब लाइफ में क्या चाय-हिए!’ उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। कुछ लोगों ने कहा है कि 22 साल का किला गिरा नहीं, लेकिन बुनियाद हिल गई है। तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि 22 सालों तक किले को जमाए रखना भी एक मिसाल है।

पिछले चार दशक से गुजरात में किसी भी पार्टी या गठबंधन की सरकार 100 से कम विधायकों की संख्या से नहीं बनी है लेकिन 1975 के बाद अब ऐसा पहली बार होगा जब गुजरात में मात्र 99 विधायकों के सहारे यानी डबल डिजिट के आंकड़े के साथ ही बीजेपी सरकार बनाएगी। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साल 2002 में जब गुजरात विधानसभा के चुनाव हुए थे तब बीजेपी को सबसे ज्यादा 127 सीटें मिली थीं। उसके बाद से बीजेपी की सीटों में लगातार कमी होती गई है। उससे पहले साल 1998 के चुनावों में बीजेपी को 117, 1995 के चुनावों में 121 सीटें मिली थीं। 2007 में भी बीजेपी को 117 और 2012 में 116 सीटें मिली थीं।

SI News Today

Leave a Reply