दीपिका पादुकोण अपने पिता और बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की नई अकादमी के उद्घाटन समारोह पर पहुंची। इस समारोह में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह भी शामिल हुए। बता दें, प्रकाश पादुकोण ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड के साथ मिलकर बेंगलुरु में स्पोर्ट्स अकादमी खोली है। पादुकोण-द्रविड सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सिलेंस का उद्धाटन सोमवार को किया गया। इस मौके पर दीपिका पादुकोण अपने पिता को सपोर्ट करने पहुंचीं तो वहीं दीपिका के साथ इस इवेंट में नजर आए।
इस दौरान रणवीर ने दीपिका के पिता के साथ सेल्फी ली और ये सेल्फी उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी बना कर अपने फैंस के साथ शेयर की। इस दौरान रणवीर ने अपनी फोटो स्टोरी को कैप्शन दिया, ‘गॉड ऑफ बैडमिंटन’। वहीं दीपिका पादुकोण ने भी इस खास मोमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर किया। वहीं उन्हें कैप्शन में लिखा, ‘पादुकोण-द्रविड सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सिलेंस- इंडियन स्पोर्ट्स में बेस्ट चीज का आगमन। मुबारक हो।’
वहीं इस इवेंट में दीपिका ने इमोशनल स्पीच भी दी। इस खास अवसर पर स्पोर्ट्स लेजेंड अभिनव बिंद्रा, विश्वनाथन आनंद और गीत सेट्ठी भी मौजूद रहे। रणवीर सिंह दीपिका की फैमिली से काफी घुले मिले हुए हैं। पिछले साल एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जब रणवीर अपना अवॉर्ड लेने जा रहे थे तो रणवीर ने दीपिका पादुकण के पिता के पैर छूए थे।
वहीं दीपिका ने भी एक बार कहा था कि रणवीर की फैमिली को वह काफी करीब से जानती हैं और आपस में एक दूसरे के बहुत करीब हैं। रणवीर का मानना है कि दीपिका एक दम मैरिज मटीरिल हैं। यह बात उन्होंने खुद कही थी। वहीं दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण ने कहा कि,’अब वे दोनों एटल्ट हैं। वह जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। एक पिता होने के नाते मैंने दीपिका को उनका खुद का फैसला लेने की पूरी आजादी दी हुई है। इस केस में भी वह फैसला ले सकती हैं।’