Monday, December 16, 2024
featured

आज अपना पहला जन्मदिन मना रहे हैं छोटे नवाब तैमूर अली खान…

SI News Today

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के लाडले तैमूर अपने पहले बर्थडे बैश के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उनकी कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं इन तस्वीरों में तैमूर काफी खुश तो नजर आ ही रहे हैं लेकिन उनका लुक आपका दिल छू लेगा. कुछ दिन पहले अपने पहले जन्मदिन के लिए पटौदी हाउस पहुंचे तैमूर अपनी इस तस्वीर में काला चश्मा लगाए हुए नजर आ रहे हैं.

इन तस्वीरों में वह बेहद क्यूज लग रहे हैं और उनका यह Goggles वाला लुक और भी क्यूट लग रहा है. वहीं करिश्मा कपूर ने भी तैमूर की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है और फिल्ममेकर करण जौहर ने भी सैफ अली खान के साथ तैमूर की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है.

बता दें, तैमूर के बर्थडे के लिए पटौदी हाउस को काफी अच्छे से सजाया गया है और उनकी पार्टी में शाहरुख खान, करण जौहर अपने बच्चों रूही और यश के साथ शामिल होंगे. वहीं, कपूर फैमिली मंगलवार को ही सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए पटौदी हाउस पहुंच गई है. करीना और सैफ हर तरह से तैमूर का यह बर्थडे खास बनाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है.

SI News Today

Leave a Reply