Saturday, January 11, 2025
featuredटेक्नोलॉजी

GOOGLE के स्मार्टफोन्स पिक्सल 2 और पिक्सल 2XL हो गए सस्ते, जानिए नए रेट…

SI News Today

गूगल ने अपने दो नए स्मार्टफोन Google Pixel 2 और Google Pixel 2XL की कीमतों में कटौती कर दी है. कस्टमर्स इन फोन्स को फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

कंपनी ने Google Pixel 2 के 64GB वेरियंट को 61,000 रुपये में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इस फोन पर 11,000 रुपये कम कर दिया है, जो अब 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके 128GB वाला वेरिएंट 70,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था और अब यह 58,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Google Pixel 2 XL के 64GB वेरिएंट की असल कीमत 73,000 रुपये थी, जिसपर 5,000 रुपये की कटौती कर दी गई है. कस्टमर्स इसे अब 67,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन का 128GB वाला वेरिएंट 82,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था और अब यह 76,999 रुपये में उपलब्ध है.

Pixel 2 को गूगल ने तीन कलर में पेश किया है. ये कलर किंडा ब्लू, डस्ट ब्लैक और क्लियर वाइट हैं. इस स्मार्टफोन के बॉटम पर सर्च बार दिया गया है. पिक्सेल 2 में 5 इंच की फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करेगा. पिक्सल 2 में 12.2 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पिक्सल 2 XL के फीचर्स
पिक्सल 2 XL का डिस्प्ले बेजल लेस है, जो आजकल ट्रेंड में है. इसमें 6 इंच का डिस्प्ले है, जिसका एसपेक्ट रेशियो 18:9 है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 76.5% है. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है.

SI News Today

Leave a Reply