Sunday, December 15, 2024
featured

चार दिन में ही की ‘टॉयलेट’ और ‘रईस’ की लाइफटाइम कमाई से बराबरी: टाइगर जिंदा है

SI News Today

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म अब तक कई रिकॉर्ड बना चुकी है और अब हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ और रिकॉर्ड्स के बारे में। फिल्म को सिनेमाघरों में चार दिन हो चुके हैं और 4 दिन में ही यह फिल्म वरुण धवन स्टारर जुड़वा-2 (138.61 crore), शाहरुख खान स्टारर रईस (137.51 crore), अक्षय कुमार स्टारर टॉयलेट एक प्रेम कथा (134.22 crore) और ट्यूबलाइट (119.26 crore) के लाइफटाइम कलेक्शन से आगे निकल चुकी है। मालूम हो कि टाइगर जिंदा है का 4 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ से ज्यादा हो चुका है।

इतना ही नहीं, सलमान खान स्टारर फिल्म “टाइगर जिंदा है” ने पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म का तीन दिनों में कुल कलेक्शन 114 करोड़ 93 लाख रुपए रहा जो कि फिल्म सुल्तान (105 करोड़ 53 लाख), दंगल (105 करोड़ 1 लाख), हैप्पी न्यू ईयर (104 करोड़) और बजरंगी भाईजान (102 करोड़ 60 करोड़) से ज्यादा है। बता दें कि फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में सलमान खान की फिल्म अब सिर्फ बाहुबली-2 से पीछे है। सलमान खान की इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन टाइगर जिंदा है के साथ सलमान वह एक्टर बन गए हैं जिनकी 12 फिल्में अब तक 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी हैं।

सलमान खान की कुल दो फिल्में अब तक 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं। इनमें बजरंगी भाईजान (320 करोड़ 34 लाख रुपए) और सुल्तान (300 करोड़ 45 लाख रुपए) शामिल हैं। देखना यह होगा कि क्या ‘टाइगर जिंदा है’ सलमान खान की उन दो फिल्मों को लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में टक्कर दे पाती है या नहीं।

SI News Today

Leave a Reply