मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक रिटायर्ड सैनिक को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. यहां सिविल लाइन्स इलाके में एक रिटायर्ड सैनिक की उसके एक महिला रिश्तेदार ने कथित तौर पर जहर देकर हत्या कर दी. महिला ने व्यक्ति पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है.
सब इंस्पेक्टर कपिल कुमार ने बताया कि जवान सुभाष मेरठ से लापता हो गया. इसके बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सात दिसंबर को वह अपनी साली सुनीता के यहां गया था.
सख्ती से पूछताछ करने पर सुनीता ने सुभाष को जहर देकर मारने की बात स्वीकार कर ली. उसने बताया कि जहर देकर मारने के बाद उसने खतौली के पास एक नहर में सुभाष का शव फेंक दिया.
सब इंस्पेक्टर के मुताबिक महिला ने दावा किया कि सुभाष ने उसका यौन उत्पीड़न किया था. उन्होंने बताया कि उसका शव अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.