Sunday, December 15, 2024
featured

रोडीज के ऑडिशन के दौरान खोई थी वर्जिनिटी- एक्टर का खुलासा

SI News Today

ऐंड टीवी के फेमस शो बड़ो बहू में तेजिंदर के किरदार में नजर आने वाले एक्टर पारस छाबड़ा ने हाल ही में खुद से जुड़ा एक खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि रोडीज के ऑडिशन के दौरान ही उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खोई थी। उस वक्त वह 17 साल के थे। पारस ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के डेटिंग रिएलिटी शो स्पिल्ट्सविला सीजन 5 से की थी। इस शो के बाद से वह लड़कियों में काफी फेमस हो गए। पारस स्पिल्ट्सविला सीजन 8 में भी नजर आए। इस बार वह शो में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए थे।

ऐंड टीवी के शो में नजर आ चुके पारस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब मैं 17 साल का था तब मैंने अपनी वर्जिनिटी खोई थी। उन्होंने बताया कि वह रोडीज में हिस्सा लेना चाहते थे और इसके ऑडीशन के लिए चंडीगढ़ गए थे। उस समय चंडीगढ़ में ही उनकी गर्लफ्रेंड भी थी। वह ऑडिशन के लिए उसी शहर में थे तब उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें बुलाया। पारस ने कहा, ‘मैंने ऑडिशन में जाने से बेहतर उसके साथ टाइम स्पेंड करना सोचा। हमने होटल में ठहरे थे। इसमें काफी मजा आया था।’

बता दें पारस फेमस टीवी एक्ट्रेस सारा खान को भी डेट कर चुके हैं। दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी फेमस हुए थे। पारस ने टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में बेबाक ढंग से अपनी बातें रखीं पारस ने बताया कि वह बालकनी और फ्लाइट में भी संबंध बना चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं दुबई जा रहा था और उस फ्लाइट में मेरी एक दोस्त एयर होस्टेस थी। हमने फ्लाइट में ये सब किया और ये काफी मजेदार था।’ बता दें पारस छोटे पर्दे पर एक कैसेनोवा के रूप में पहचाने जाते हैं।

SI News Today

Leave a Reply