Monday, December 23, 2024
featuredदेश

गोवा में कुछ ऐसे मना नए साल का जश्न, देखिये…

SI News Today

आज दुनिया भर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. लोगों ने जश्न और आतिशबाजी के बीच पुराने साल को विदा किया और नए साल का स्वागत किया. पार्टियों और मौज मस्ती के लिए युवाओं में मशहूर गोवा में बीच पार्टी कर पर्यटकों ने नया साल मनाया.

2017 के अंतिम दिन उत्तरी गोवा में भारी संख्या में लोग पहुंचे. इसके कारण पणजी को मडगांव से जोड़ने वाले हाइवे पर घंटों जाम लगा रहा. गोवा में क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. पिछले कुछ दिनों से गोवा का 105 किलोमीटर लंबा समुद्र तट पार्टी क्षेत्र में तब्दील हो गया था.

2018 की शुरूआत के अवसर पर राज्यभर के विभिन्न चर्चों में मध्यरात्रि में होने वाले प्रेयर और मास के लिए स्थानीय ईसाई एकत्र हुए. इन सबके बीच किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए गोवा पुलिस बीचों पर सख्त निगरानी बनाए रखी. सुचारू यातायात के लिए उत्तरी गोवा में बागा-सिनक्वोरियम बीच इलाके में करीब 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.

SI News Today

Leave a Reply