बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म का नाम घोषित कर दिया है. शाहरुख ने साल 2018 के पहले दिन अपनी आगामी फिल्म का टीजर अपने ट्विटर अकांउट पर ट्वीट किया. इस फिल्म का नाम जीरो (ZERO) है. इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं. आनंद राय इससे पहले रांझना’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्स’ जैसी हिट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. शाहरुख खान की फिल्म ZERO साल 2018 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. इसी रिलीज डेट 21 दिसंबर फाइनल की कई गई. यानी इस बार क्रिसमस पर जहां सलमान खान ने ‘टाइगर जिंदा है’ के जरिए फैंस के दिलों पर राज किया तो अगले साल शाहरुख का नंबर है.
फिल्म ‘जीरो’ का टीजर ट्वीट करते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘टिकटें लिए बैठें हैं लोग मेरी ज़िंदगी की, तमाशा भी पूरा होना चाहिए! As promised, here’s the title of ‘. जीरो के टीजर में शाहरुख खान को पागल, आशिक, शायर, मक्कार, मेंटल, दिलदार, धोखेबाज, खोटा, कमीना, मतलबी, छिछोरा, जोकर जैसे शब्दों से संबोधित किया जा रहा है. टीजर में शाहरुख खान को बौने रूप में दिखाया गया है. वे पुराने गाने ‘तुमको हमपे प्यार आया’ पर झूमते दिख रहे हैं. टीजर के आखिर में शाहरुख एक डायलॉग मारते दिख रहे हैं- ‘हज जिसके पीछे लग जाते हैं, उसकी लाइफ बना देते हैं.’
फिल्म ‘जीरो’ के टीजर वाले ट्वीट पर अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, ‘न्यू ईयर की रात वाली पार्टी तो हो गई पर 2 जीरो18 की पार्टी तो आज से शुरू हुई है. देखिए जीरो.’
बता दें, इस फिल्म में शाहरुख खान बौने बने हुए नजर आएंगे और फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले भी शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का फिल्म ‘जब तक है जान’ में नजर आ चुके हैं. वहीं इस फिल्म की बात करें तो अनुष्का जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. फिलहाल वह विराट के साथ साउथ अफ्रीका में हैं.