फिल्म ‘बाहुबली’ से आज पूरे देश और विश्व में फेमस हुए एक्टर प्रभास ने कुछ देर पहले जीक्यू मैगजीन के कवर पेज की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. बता दें, जीक्यू मैगजीन इंडिया का 2018 का यह पहला एडिशन है और इसके लिए जीक्यू ने प्रभास को चुना और सुपरस्टार प्रभास भी इस तस्वीर में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
बता दें, प्रभास द्वारा यह तस्वीर शेयर करने के कुछ देर बाद ही वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे और उनके फैन्स को अपने स्टार का यह न्यू ईयर गिफ्ट काफी पसंद आया.
तस्वीर में प्रभास रॉयल ब्लू थ्री पीस सूट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसके साथ ग्रेइश ब्लू शर्ट और रॉयल ब्लू टाई पहनी. इस तस्वीर में वह काफी हैंडसम लग रहे हैं. हालांकि, प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह फिलहाल अपनी फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगी और वह भी फिल्म में एक्शन करती हुई दिखाई देंगी.