जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक यात्री बस गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 15 यात्रियों के घायल होने की भी खबर है. यह दुर्घटना उधमपुर-रामनगर रोड पर कुंआ गांव पास हुई और बताया जा रहा है कि यह बस उधमपुर से बेरोट की तरफ जा रही थी. मीडिया में चल रही खबरों की मानें यह एक मिनी बस थी जिसमें करीब 27 यात्री सवार थे. दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
इससे पहले जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हिमस्खलन के चलते 9 लोग लापता हो गए थे, जिनमें से 8 के शव बरामद कर लिए गए है. कुपवाड़ा-तंगधार मार्ग पर साधना टॉप के नजदीक शुक्रवार को भारी हिमस्खलन में एक यात्री वाहन फंस गया था. हिमस्खललन स्थल से तीन लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है. घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है.
इससे पहले अगस्त महीने में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना 9 अगस्त को सुबह लगभग 8.45 बजे उस समय हुई. जब चालक ने राजौरी से रियासी जिले की ओर जा रहे वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया. वाहन के एक गहरी खाई में गिरने से मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की बाद में मौत हो गई.