बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कमाई के मामले में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। ट्रेल एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए लिखा कि फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन 300 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इसी के साथ यह सलमान खान की यह तीसरी फिल्म बन गई है जिसने 300 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। बता दें क फिल्म ने रिलीज के दूसरे ही दिन 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था और तीसरे दिन यह 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी थी। चौथे दिन तक फिल्म 150 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी।
इतना ही नहीं 7वें दिन फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी थी और 10वें दिन तक इसने 250 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। हालांकि सलमान खान की फिल्म को 300 करोड़ क्लब में शामिल होने में थोड़ा वक्त लगा। लेकिन 16वें दिन तक यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। कमाई के लिहाज से अगर रैंकिंग की बात करें तो सलमान खान की ही फिल्म सुल्तान अब दूसरे नंबर पर है और आमिर खान स्टारर फिल्म धूम-3 अब तीसरे नंबर पर आ गई है। ‘टाइगर जिंदा है’ की पिछली फिल्म एक था टाइगर अब चौथे नंबर पर है और सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान 5वें नंबर पर।
बता दें कि फिल्म की रिलीज के पहले दिन ही थिएटर्स की 80 प्रतिशत सीटें पहले ही फुल हो चुकी थीं। ‘टाइगर जिंदा है’ से पहले सलमान की दो फिल्में पहले ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल थीं। पहली ‘सुल्तान’ और दूसरी ‘बजरंगी भाईजान’। अब सलमान की तीसरी फिल्म यानी ‘टाइगर जिंदा है’ ने 300 करोड़ क्लब में शामिल होकर आमिर खान को पीछे छोड़ दिया है। 300 करोड़ क्लब की फिल्मों के मामले में अब तक सलमान और आमिर 2-2 से बराबरी पर थे।