Monday, December 16, 2024
featuredदेश

199 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 34352 पर बंद हुआ सेंसेक्स: शेयर बाजार

SI News Today

कंपनियों के तिमाही नतीजे, वृद्धि तथा बजट को लेकर उम्मीद से शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी और यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक 199 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 34,352.79 अंक पर बंद हुआ। घरेलू और विदेशी निवेशकों की लिवाली जारी रहने से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 10,600 अंक के ऊपर बंद हुआ। आईटी, पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य तथा धातु शेयरों में तेजी से दोनों सूचकांक नई ऊंचाई पर बंद हुए। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 34,385.67 अंक की ऊंचाई पर पहुंच गया। लेकिन बाद में कुछ मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आई और अंत में यह 198.94 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,352.79 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

इससे पहले, सेंसेक्स पांच जनवरी को रिकॉर्ड 34,153.85 अंक पर बंद हुआ था। पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 360.47 अंक मजबूत हुआ था। इसी प्रकार, 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 10,631.20 अंक तक चला गया। हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट आई और यह 64.75 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,623.60 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, पांच जनवरी को यह रिकार्ड 10,558.85 पर बंद हुआ था।

कारोबारियों के अनुसार विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई। कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजे तथा वृद्धि उन्मुख बजट की उम्मीद में बाजार में तेजी आई। इसके अलावा वाल स्ट्रीट में रविवार की तेजी के बाद वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख से भी बाजार धारणा को बल मिला।

SI News Today

Leave a Reply