Thursday, December 12, 2024
featured

तीसरे वनडे मैच में एक कैच ने इस दर्शक को बना दिया लखपति, जानिए…

SI News Today

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच कीवी टीम के नाम रहा। यह मैच न केवल टीम के लिए बल्कि न्यूजीलैंड के फैंस के लिए भी लकी साबित हुआ। मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठा एक शख्स पल भर में लखपति बन गया। कारण बना कीवी खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल का कैच। हुआ यूं कि मैच के दौरान एक खास तरह की प्रतियोगिता चल रही थी। भीड़ के बीच कैच लपकने पर दर्शकों को ईनाम देने का ऐलान किया था। प्रतियोगिता के दौरान एक शख्स ने जब कैच लपका को ईनाम की रकम के तौर पर उसे 50 हजार डॉलर्स (31 लाख 80 हजार 525 रुपए) दिए गए। आपको बता दें कि पाकिस्तान इस वक्त अपने न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। शनिवार (13 जनवरी) सुबह यहां के डुनेडिन में तीसरे वनडे में दोनों टीमें आमने-सामने थीं। कीवी टीम ने 50 ओवर्स में 257 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में पाक 27.2 ओवर्स में महज 72 रनों पर ढेर हो गई। ऐसे में कीवी टीम ने 183 रन से जीत हासिल की। वे इस जीत के साथ इस सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाए हुए हैं।

मैच के दौरान मैदान में एक और प्रतियोगिता भी चल रही थी। दर्शकों के बीच एक हाथ से कैच लपकने की। दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट इन दिनों प्रतियोगिता करा रही है, जिसमें दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को क्रिकेटर्स के मारे गए शॉट्स का कैच लेना होता है। खास बात है कि दर्शकों को इस दौरान कैच एक हाथ से पकड़ना पड़ता है। साथ ही एक शर्त भी है कि प्राइज मनी के लिए प्रमोश्नल टी-शर्ट पहनना भी जरूरी था।

स्थानीय बिल्डर क्रेग डॉगहर्टी (34) भी तीसरा वनडे देखने पहुंचे थे। उनकी किस्मत अच्छी थी। उन्होंने भी प्रमोश्नल टी शर्ट पहन रखी थी। इधर, मैदान में मार्टिन गुप्टिल क्रीज पर थे। मो. आमिर गेंदबाजी कर रहे थे। गुप्टिल ने अगली गेंद पर शॉट जड़ा। डॉगहर्टी ने पाया कि गेंद उनकी ओर आ रही है। यह देखते ही वह उसे लपकने के लिए आगे बढ़े। फॉक्स स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार डॉगहर्टी ने कहा, “मैं बीते साल एक मैच में दर्शक दीर्घा में बैठा था। मुझसे तब कैच छूट गया था। दोस्त इसी बात पर मेरा मजाक उड़ाते रहते थे। ऐसे में मैं यह कैच पकड़ने पर खुद को किस्मत वाला मान रहा हूं।”

SI News Today

Leave a Reply