Monday, December 23, 2024
featured

इस भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से सबको किया हैरान, जानिए इन्हे…

SI News Today

अंडर -19 वर्ल्ड कप में खेल रहे 18 वर्षीय भारतीय गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने अपनी गति से सबको चौंका दिया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा मैच में उन्होंने 146 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है। वह लगातार 140 किमी की रफ्तार से गेंद डाल रहे हैं। उनके गेंदबाजी आक्रमण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच में तीन विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने सात ओवर में महज 29 रन दिए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने ही टीम के लिए पहला विकेट लिया और जीत की दिशा में बढ़ रही ऑस्ट्रलियाई टीम के रनों पर अंकुश लगाया। इससे पहले पिछले अंडर -19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज अलजेरी जोसेफ ने 147 किमी प्रति घंटे की औसत से गेंद डालकर सबका ध्यान खींचा था।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी आस्ट्रेलियाई टीम के सामने 328 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा था। टीम के ऊपरी क्रम के सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। कप्तान पृथ्वी शॉ ने 94 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मंजोत कालरा ने भी 86 रन बनाए। वहीं सुभम गिल ने महज 54 गेंदों में 63 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर सबको चौंका दिया। इस दौरन उन्होंने गगनचुंबी छक्का भी लगाया।

वहीं लक्ष्य का पीछा उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही। 50 रन के स्कोर तक टीम कोई विकेट नहीं गंवाया। मगर भारत के उभरते हुए गेंदबाज कमलेश नागरकोटी की रफ्तार के सामने टीम के विकेट पतन की शुरुआत हो गई। और पूरी टीम 228 रने पर ढेर हो गई।

टीमें:
भारत : पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मंजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, इशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह।

आस्ट्रेलिया : जेसन सांघा (कप्तान), विल सदरलैंड, जेवियर बार्टलेट, मैक ब्रयांट, जैक एडवर्ड्स, जैक इवांस, जैरोड फ्रीमैन, र्यान हैडली, बाक्सटर होल्ट, नाथन मैक्सीवनी, जोनाथन मेरलो, ल्यॉड पोप, जेसन राल्सटन, परम उप्पल, ऑस्टीन वॉ।

SI News Today

Leave a Reply