कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त दो दिन के लिए अमेठी दौरे पर हैं। सोमवार की सुबह लखनऊ हवाईअड्डे पर उतरने के बाद राहुल गांधी अमेठी के लिए रवाना हुए। रास्ते में उन्होंने रायबरेली के पास एक टी स्टॉल में रुककर चाय की चुस्कियों का आनंद लिया और समोसों का भी स्वाद चखा। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। अमेठी पहुंचकर उन्होंने मकर संक्रांति के कार्यक्रम खिचड़ी दान में हिस्सा लिया और प्रार्थना की। उन्होंने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने अमेठी में कहा, ‘जो काम चीन की सरकार दो दिन में करती है उसी काम को करने में पीएम मोदी जी की सरकार को एक साल लग जाता है।’
उत्तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना से की। अमेठी जाते हुए राहुल ने रुककर हनुमान मंदिर में दर्शन किये। राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली पहुंचे और लखनऊ रायबरेली मार्ग पर स्थित चुरवा हनुमान मंदिर में पूजा की। मंदिर में उन्होंने करीब 10 मिनट बिताया।
इससे पहले राजधानी लखनऊ पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता राम कुमार ने बताया कि राहुल गांधी अक्सर अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी आते हैं। संभवत: ऐसा पहली बार है जब उन्होंने यहां के मंदिर में पूजा की। राजनीतिक हलकों में इसे हिन्दुत्व कार्ड से जोड़कर देखा जा रहा है। वह 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करने के इरादे से राहुल राज्य के दौरे पर हैं।
इससे पहले राहुल नौ सितंबर 2016 को अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर गये थे। बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के बाद वह अयोध्या जाने वाले वह नेहरू-गांधी परिवार के ऐसे पहले सदस्य हैं। हनुमान गढ़ी, अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हनुमान गढ़ी में दर्शन से पहले राहुल ने महंत ज्ञानदास से मुलाकात की थी। गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने 20 मंदिरों में दर्शन किये थे। चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना भी की थी।
खुद को शिव भक्त बताने वाले राहुल ने कहा था कि वह गुजरात की बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बहरहाल, राहुल की इस रणनीति ने काम भी किया और कांग्रेस ने राज्य में 77 सीटों पर जीत दर्ज की तथा उसका मत प्रतिशत 2012 के 39 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 41.5 प्रतिशत हो गया। इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में राहुल के मंदिर जाने से आगामी लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को फायदा होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष के आगमन को लेकर अमेठी में जोरशोर से तैयारियां की गई हैं, लेकिन इन्हीं तैयारियों के बीच पोस्टर को लेकर विवाद भी पैदा हो गया है। दरअसल अमेठी के गौरीगंज रेलवे स्टेशन में एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें राहुल गांधी को ‘भगवान राम’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘रावण’ के रूप में प्रदर्शित किया गया है। पोस्टर में राहुल अपने हाथों में धनुष-बाण लेकर पीएम मोदी की तरफ निशाना साधते दिख रहे हैं।