टीवी एक्टर्स आज कल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं आए दिन ये स्टार्स अपनी तस्वीरें और वीडियोज फेसबुक, इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। हाल में ही ‘कुमकुम भाग्य’ की एक्ट्रेस शिखा सिंह ने भी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की। तस्वीर में कुछ अच्छे तो कुछ बुरे कमेंट्स आए। वहीं एक कमेंट ऐसा आए जिसे एक पुलिसवाले ने किया था। शिखा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए जगदीश (पुलिसवाला) ने लिखा, ‘प्लीज और हॉट फोटोज अपलोड कीजिए। न्यू इयर के गिफ्ट के तौर पर बिकिनी के साथ कुछ और अच्छे पोज दीजिए।’
यह देखने के बाद जब शिखा को पता चला कि कमेंट करने वाला व्यक्ति एक पुलिस वाला है इसके बाद शिखा का गुस्सा फूट पड़ा। शिखा ने इस कमेंट का स्क्रीन शॉर्ट लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया। अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए शिखा ने लिखा, ‘ लोग आप तक पहुंच नहीं पाते सिर्फ इस वजह से यह नहीं कहा जा सकता कि वह गाली-गलौच नहीं करते हैं। अब्यूज कंट्रोल है, जबरदस्त बेइज्जती और दिल दुखाने वाले शब्द, आप इनसे बच कर नहीं भाग सकते। जगदीश गुन्गे शर्म आनी चाहिए। #मुंबईपुलिस’।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार शिखा कहती हैं, ‘हमें कई तरह के कमेंट्स आते हैं। लेकिन जब मैंने ये कमेंट देखा तो मुझे लगा देखना चाहिए कि ये शख्स है कौन। जब मेरे एक दोस्त ने उस प्रोफाइल को चेक किया तो वह एक पुलिसवाले की प्रोफाइल निकली। हमें बहुत निराशा हुई। मुझे लगा कि यह चीज सबके सामने आनी चाहिए कि जो हमें प्रोटेक्ट कर रहे हैं वह कैसे हैं। ‘