बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर सह अपनी बात के लिए सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल 16 जनवरी को राम गोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ। इस ट्रेलर में अमेरिकी पोर्न फिल्मों की अभिनेत्री मिया मालकोवा बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं। मिया मालकोवा सनी लियोनी के बाद दूसरी ऐसी पोर्न एक्ट्रेस हैं जिन्हें बॉलीवुड फिल्म करने का मौका मिला है। मिया की ये फिल्म एडल्ट टॉपिक पर ही बनी है। ट्रेलर रिलीज़ करने के साथ ही राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में रामू ने लिखा- ‘मैं सच में विश्वास करता हूं कि इस दुनिया में एक औरत के शरीर से ज्यादा सुंदर और याद रखने योग्य कोई जगह नहीं है।’
राम गोपाल वर्मा का ये ट्वीट कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। ऐसे लोग उनके ट्वीट पर कमेंट कर उन्हें भला-बुरा कहने लगे। एक यूजर ने लिखा, महिलाओं के दिल को देखिए और समझिए, उनके शरीर को नहीं। वहीं एक अन्य यूजर ने ये लिखा कि, ‘महिलाओं का शरीर एक्सपोज करने के लिए नहीं है। महिला की सुंदरता पूरे कपड़े पहनने में है। महिलाओं का सम्मान उन्हें सम्मान देकर करें, एक्सपोज करके नहीं।’
आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा की ये फिल्म 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन रिलीज होगी। उन्होंने बताया कि फिल्म क्रांतिकारी सेक्स दर्शन पर आधारित है जिसे मालकोवा ने बताया है तथा उन्होंने समझाया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में सेक्स के असली मकसद को बताया गया है। वर्मा ने एक विस्तृत रिपोर्ट के माध्यम से कहा कि फिल्म में नग्नता को उभारा गया है और मिया मालकोवा के शरीर के प्रत्येक भाग को अभूतपूर्व रूप से दर्शाया गया है।