Monday, December 23, 2024
featuredरोजगार

IBPS में कई पदों पर वैकेंसी

SI News Today

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से लॉ ऑफिसर एनालिस्ट प्रोग्रामर, एनालिस्ट प्रोगामर, आईटी एडमिनिस्ट्रेटर और रिसर्च एसोसिएट पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही संस्थान ने असिस्टेंट सिक्योरिटी और विजीलेंस ऑफिसर पद के लिए भी आवेदन स्वीकार किए हैं और इन पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जाएगी। वहीं भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर पद से रिटायर होने वाले उम्मीदवारों के लिए इन पदों के लिए विशेष प्रावधान है। भर्ती में हर पद के काम के अनुसार उनकी योग्यता आदि तय की गई है, जिसके अनुसार उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

हालांकि इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना आवश्यक है जबकि साइकॉलॉजी, मैनेजमेंट आदि में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार रिसर्च असोसिएट पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप  17 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। आप आधिकारिक नोटिफिकेशन और वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती से जुड़ी कई अहम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें असिस्टेंट सिक्योरिटी और विजिलेंस ऑफिसर पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को जॉब अनुभव, सैलरी एक्टपेक्टेशन आदि की जानकारी आदि देनी होगी।

अन्य पदों में उम्मीदवार सिर्फ एक पद के लिए आवेदन कर सकता है और एक उम्मीदवार का एक से अधिक आवेदन जमा नहीं किया जाएगा। वहीं अगर कोई एक से अधिक आवेदन करता है तो सबसे लेटेस्ट आवेदन को ही वैध माना जाएगा। उम्मीदवारों को आपने आवेदन मुंबई में भेजने होंगे। दूसरी ओर आईबीपीएस ग्रामीण बैंकों में उम्मीदवारों की बंपर भर्ती करने जा रहा है। आईबीपीएस जल्द ही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसके माध्यम से 14192 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती में ऑफिसर्स स्केल और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती में उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और लिखित परीक्षा का आयोजन सितंबर और नंवबर में किया जा सकता है। वहीं भर्ती के लिए आवेदन इसी महीने 11 जुलाई से शुरू हो सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply