Friday, November 22, 2024
featuredरोजगार

सब-इंस्पेक्टर, जेलर, स्टेशन ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती…

SI News Today

ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (OSSC), सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट जेलर और स्टेशन ऑफिसर पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेजन करने में देर न करें। कुल 218 पदों पर नियुक्ति होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2018 है। चयनित उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 9300-34800 रुपये होगा। इसके अलावा आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। 21 से 25 साल की उम्र के व्यक्ति ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखि लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से ही शुरू हो गई थी। आवेदक का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/शिक्षण संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। चलिए अब आपको बताते हैं कैसे आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट www.ossc.gov.in पर लॉगइन करना होगा। साथ ही 100 रुपये की एप्लिकेशन फीस भी भरनी होगी।

हालांकि SC/ST उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं भरना होगा। उन्हें एप्लिकेशन फीस से छूट मिलेगी। फीस आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा करा सकते हैं। अब आवेदन करने के लिए सबसे पहले विजिट करें वेबसाइट www.ossc.gov.in पर। वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म’ का टैब नजर आएगा। उस टैब पर क्लिक करें। अब नई विंडो में खुले ‘Combined Police Service Examination’ सेक्शन पर मौजूद पीडीएफ फाइल के ऑपशन पर क्लिक करें। उसमें उपलब्ध महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें। अब वापिस ‘ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म’ वेब पेज पर जाएं। अप्लाई करने के लिए आपको ‘फॉर्म लिंक’ में से किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा। अगर आप रजिस्टर्ड यूजर हैं तो ‘For registered user login’ पर क्लिक करें, नहीं तो ‘For Registration’ के लिंक पर क्लिक, आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

SI News Today

Leave a Reply