स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में डेप्यूटी मैनेजर और डेप्यूटी जनरल मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार 15 सितंबर, 2017 से शुरू हो गई है।आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर, 2017 तक चलेगी। तो चलिए जानते हैं प्रक्रिया से जुड़ी अहम बातें। डेप्यूटी मैनेजर और डेप्यूटी जनरल मैनेजर के कुल 41 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें डेप्यूटी मैनेजर के 40 और डेप्यूटी जनरल मैनेजर का 1 पद शामिल है। चयनित अभ्यर्थियों को अच्छी सैलरी मिलेगी। डेप्यूटी मैनेजर की सैलरी प्रतिमाह 31705 से 45950 के बीच होगी और डेप्यूटी जनरल मैनेजर का प्रतिमाह 68680 से 76520 रुपये का वेतन हासिल कर सकेंगे।
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास इन शैक्षणिक योग्यताओं का होना जरूरी है। दोनों पदों के लिए लॉ डिग्री धारक या लॉ ग्रेजुएशन (5 साल का इंटरग्रेटिड लॉ कोर्स) किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से की हो सिर्फ वही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयु सीमा भी तय की गई है। डेप्यूटी मैनेजर पद पर सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु सीमा 25 से 35 साल हो। इसी तरह डेप्यूटी जनरल मैनेजर के पद के लिए आयु सीमा 35 से 45 साल तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन आप एसबीआई की वेबसाइट www.sbi.co.in पर या फिर सीधे यहां क्लिक कर 6 अक्टूबर, 2017 तक कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको पहले सभी डीटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और ऑनलाइन ट्रांसैक्शन के जरिए एप्लीकेशन फीस देनी होगी। वहीं ऑफलाइन तरीके से भी आवेदन किया जा सकता है।
इसके लिए आवेदक को अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और पद का नाम(जिस पद के अप्लाई करना हैं) के साथ डाक के जरिए भेज सकते हैं। डाक आपको इस पते पर भेजना होगा- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन डिपार्टमेंट, कॉर्पोरेट सेंटर, तीसरी मंजिल, अटलांटा बिल्डिंग, नरीमन प्वाइंट, मुंबई-400021। ध्यान रहे, ऑफलाइन आवेदन 10 अक्टूबर से पहले हो जाना चाहिए। भर्ती लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए की जाएंगी। इसके अलावा आवेदन को एप्लीकेशन फीस भी चुकानी होगी। जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये की एप्लीकेशन फीस, वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को 100 रुपये तय की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। फीस ऑनलाइन जमा होगी।