Friday, January 3, 2025
featured

अंकुर खन्ना बने ICC के नए CFO

SI News Today

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के अंकुर खन्ना को अपना नया मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। वह मार्च के अंत में अपना कार्यभार संभालेंगे। आईसीसी ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की घोषणा की। खन्ना इस समय विमान कंपनी एयर एशिया के साथ जुड़े हुए हैं। वह एयर एशिया में सीएफओ के पद पर पिछले 12 महीनों से हैं।

बयान में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्सन के हवाले से लिखा गया है, मैं आईसीसी में अंकुर खन्ना जैसे शख्स का स्वागत करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं। उनका सीवी बेहद शानदार है। उन्होंने विश्व की कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम किया है। वह आईसीसी में सकारात्मक योगदान देंगे।

खन्ना भारत के बेंगलुरू में रहते हैं लेकिन वह आईसीसी के मुख्य कर्यालय दुबई में स्थानंतरित होंगे। उन्होंने कहा, एक पेशेवर होने के साथ-साथ क्रिकेट प्रशंसक होने के नाते मेरे लिए यह बड़ा मौका है। मैं दुबई की टीम के साथ जुडऩे को तैयार हूं। मेरी कोशिश अपने अनुभव से आईसीसी के हित में काम करने की होगी।

SI News Today

Leave a Reply